• भाजपा ने गिनती के कारोबारियों को दिया अवसर, देश आर्थिक संकट में : अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि देश आर्थिक संकट में फंसा है, और कारोबार तथा व्यवसाय करने की चिंता बढ़ती जा रही है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि देश आर्थिक संकट में फंसा है, और कारोबार तथा व्यवसाय करने की चिंता बढ़ती जा रही है। सरकार ने कारोबारियों के सामने तमाम तरह की समस्याएं खड़ी कर दी हैं।

    सपा मुखिया यहां एक कार्यक्रम में छोटे कारोबारियों एवं उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से बैंकिंग सेक्टर बैठ गया है। बैंकों के विलय कराने पड़े। 'ईज ऑफ डूईंग बिजनेस' प्रभावी नहीं है। यह "इनसल्ट, क्राइम, करप्शन और कमीशन" का शिकार हो गया है। पूरा कारोबार जीएसटी और टीडीएस में उलझा हुआ है। मेक इन इंडिया दिखाई नहीं देता है। मैन्युफैक्चरिंग में चीन हावी है। सरकार ने पूरा बाजार दूसरों के हाथों में दे दिया है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा ने कारोबार के लिए सिर्फ गिनती के कारोबारियों को अवसर दिया है। बाकी के सामने समस्याएं खड़ी कर दी गई हैं। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात कह रही है, लेकिन 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीने को मजबूर हैं। सरकार बताएं कि उनकी प्रति व्यक्ति आय क्या है?

    अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह फेल हैं। नौजवानों के पास रोजगार नहीं है। कारोबार और व्यापार में महिलाओं को अवसर नहीं दिया जा रहा है। एमएसएमई सेक्टर और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

    सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी सरकारों ने हमेशा कारोबार को सरल और आसान करने के लिए फैसले लिए। मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए चुंगी और 3/7 को खत्म किया गया।

    उन्होंने कहा कि सपा सरकार कारोबारियों और उद्योगपतियों के कारोबार को आसान और सरल बनाने का काम करेगी। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी।

    केंद्र की भाजपा सरकार के आर्थिक विकास के आंकड़ों को झूठा करार देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि विकास कार्य ठप है। सरकार जनता को गुमराह करने के लिए झूठे और भ्रामक आंकड़े देती है।

    उन्होंने कहा, "भाजपा झूठ का एक्सप्रेस-वे है। उत्तर प्रदेश में 17 एक्सप्रेस-वे कहां हैं? भाजपा सरकार में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में भारी भ्रष्टाचार हुआ। प्रधानमंत्री के उद्घाटन होते ही एक्सप्रेस-वे धंस गया। इस सरकार ने 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का झूठा दावा किया है, लेकिन जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा सरकार ने कहा था कि प्रदेश में मिसाइल और टैंक बनाने का कारखाना लगाया जाएगा लेकिन आठ साल में सुतली बम भी नहीं बना।"

    समाजवादी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जिक्र किया और कहा कि एक्सप्रेस-वे पर सेना के लड़ाकू विमान उतारने के लिए हवाई पट्टी बनाई गई। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें